अजमेर । चंद्रवरदाई नगर खेल स्टेडियम (Chandravardai Nagar Sports Stadium) में आयोजित हो रहे मेगा जॉब फेयर (Mega Job Fair) के अवलोकन के लिए अजमेर (Ajmer) आ रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) के दौरे की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया।
कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग (Skill, Planning and Entrepreneurship Department) की आयुक्त रेणु जयपाल ने पूरे दिन जॉब फेयर (Mega Job Fair) स्थल पर मौजूद रहकर व्यवस्थाओं पर नजर बनाए रखी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए सभी व्यवस्थाएं बेहतर तरीके से संपादित करना सुनिश्चित किया। उन्होंने आशार्थियों से भी संवाद कर जॉब फेयर (Mega Job Fair) में उनका अनुभव जाना और फीडबैक लिया।
महिला एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए सहूलियत को देखते हुए उनके अनुकूल जॉब प्रोफाइल वाली कंसल्टेंसी एवं फाइनेंस कंपनियों को विशेष तौर से जॉब फेयर में आमंत्रित किया गया। ऑफिस में बैठकर की जाने वाली ऎसी नौकरियां करना महिलाओं एवं दिव्यांगों के लिए काफी सहज होगी। साथ ही, ऎसे आशार्थियों के लिए अजमेर (Ajmer) में लोकल स्तर पर ही रोजगार मुहैया कराने के प्रयास किया गया। महिलाओं के लिए जॉब फेयर में रजिस्ट्रेशन से लेकर इंटरव्यू तक की पूरी प्रक्रिया अलग से की गई, जिससे उन्हें किसी भी स्तर पर अनावश्यक परेशान नहीं होना पड़ा।
जॉब फेयर (Mega Job Fair) में आशार्थियों के लिए होल्डिंग एरिया बनाकर कैरियर मार्गदर्शन करते हुए मोटिवेट किया गया। उनके लिए फूड पैकेट्स एवं अन्य सभी जरूरी व्यवस्थाएं माकूल ढंग से की गई।
मेगा जॉब फेयर (Mega Job Fair) आयोजन स्थल पर संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा, जिला कलक्टर अंशदीप, पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त अक्षय गोदारा, नगर निगम आयुक्त सुशील कुमार ने विभागीय अधिकारियों के साथ चंद्रवरदाई नगर खेल स्टेडियम का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अजमेर दौरे की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। समस्त व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए।