![The News World 24 जिला पर्यटन विकास स्थाई समिति की बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर (District Collector) अंशदीप की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।](https://thenewsworld24.com/wp-content/uploads/2023/08/shriganganagar-dm.jpg)
श्रीगंगानगर। जिला पर्यटन विकास स्थाई समिति (District Tourism Development Standing Committee) की बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर (District Collector) अंशदीप की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान जिला कलक्टर (District Collector) ने पर्यटन विभाग की ओर से श्रीगंगानगर (Sriganganagar) के पर्यटन ब्रोशर (मैप एण्ड गाईड) का विमोचन किया। इस अवसर पर पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक कृष्ण कुमार द्वारा जिले में पर्यटन से संबंधित गतिविधियों पर चर्चा करते हुए बताया गया कि सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है।
उन्होंने गुरूद्वारा बुडडाजोहड़ में जारी कार्यों से जिला कलक्टर (District Collector) को अवगत करवाते हुए बताया कि श्रीकरणपुर के नग्गी में विकास कार्य करवाये जा रहे हैं। शिवपुर हैड पर पर्यटन संबंधी गतिविधियों के लिये टेण्डर प्रक्रिया जारी है। 22 अगस्त को टेण्डर खोले जाने प्रस्तावित है। इसी क्रम में कैनाल सफारी और हिन्दुमलकोट में रेलवे स्टेशन पर पर्यटन संबंधी गतिविधियां विकसित किया जाना प्रस्तावित है।
![](https://thenewsworld24.com/wp-content/uploads/2023/06/Jems-parlour-Ad-June-23-Sewing-and-Mehndi.gif)
![](https://thenewsworld24.com/wp-content/uploads/2023/06/Jems-parlour-Ad-June-23-Sewing-and-Mehndi.gif)
इस दौरान जिला कलक्टर (District Collector) ने फार्म टूरिज्म पर चर्चा करते हुए नग्गी और बुडडाजोहड में जारी कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिले में अन्य स्थानों पर भी पर्यटन संबंधी गतिविधियां विकसित करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर एडीएम प्रशासन डॉ. हरीतिमा, डीसीएफ सुरेश आबूसरिया, जल संसाधन विभाग के एसई धीरज चावला, पीडब्ल्यूडी के एक्सईन संजय अग्रवाल, मार्केटिंग बोर्ड के विनोद स्वामी, पर्यटन विभाग के टीओ पवन कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।