छोटा पिंटू सब पर पड़ गया भारी: सब जगह हो रही है तारीफ, खेल राज्य मंत्री ने भी फेसबुक और इंस्टा ग्राम पर पोस्ट डालकर की सराहना

उदयपुर जिले के एक गांव भल्लो़ का गुडा मे, जहां एक छोटा पिंटू डांगी कबड्डी प्रतियोगिता में जमकर अपना हुनर दिखा रहा है।
उदयपुर जिले के एक गांव भल्लो़ का गुडा मे, जहां एक छोटा पिंटू (Chhota Pintu) डांगी कबड्डी प्रतियोगिता में जमकर अपना हुनर दिखा रहा है।

जयपुर। प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों (Rajiv Gandhi Rural Olympic Games) का आयोजन करवाया जा रहा है, जिसमें ग्रामीण खिलाड़ियों का हुनर सामने आ रहा है।

इसका उदाहरण देखने को मिला है उदयपुर (Udaipur) जिले के एक गांव भल्लो़ का गुडा मे, जहां एक छोटा पिंटू डांगी कबड्डी प्रतियोगिता (Kabaddi Competition) में जमकर अपना हुनर दिखा रहा है, बड़े उम्र के खिलाड़ियों को परास्त कर वह सब पर भारी पड़ा है। कबड्डी (Kabaddi) के खेल में उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर ग्रामवासियों के साथ-साथ जिले वासियों का भी दिल जीत लिया है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

खेल राज्य मंत्री (Minister of State for Sports) अशोक चांदना ने फेसबुक (Facebook) पर पोस्ट डाल पिंटू की सराहना की है और कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने पिन्टू के प्रदर्शन का यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *