जयपुर। भाजपा (BJP) प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) द्वारा लगाए आरोप कि हमें केंद्र सरकार (Central Government) ने उज्ज्वला योजना का डाटा उपलब्ध नहीं कराया है, को लेकर कहा कि केंद्र सरकार (Central Government) ने 76 लाख लोगों का डाटा उपलब्ध कराया है। यह बात समझ से परे है कि मुख्यमंत्री इसके लिए मना क्यों कर रहे हैं, जबकि डाटा पूर्व में भी उपलब्ध कराया जा चुका है। कांग्रेस के 2018 के चुनाव घोषणा पत्र में पृष्ठ संख्या 39 के बिंदु संख्या 54 में गैस सिलेंडर की कीमतों पर नियंत्रण के लिए प्रयास का वादा किया था, तो वह वादा आप लोगों को साढ़े 4 साल याद क्यों नहीं आया।
वास्तव में इनकी सभी गरीबों को सस्ता सिलेंडर देने की नियत नहीं है। जबकि केंद्र सरकार (Central Government) ने हमेशा प्रदेश के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी। केंद्र सरकार (Central Government) ने 76 लाख गरीब लोगों का डेटा दिया, तो आपने सब्सिडी राशि सिर्फ 14 लाख लोगों को ही क्यों भेजी।
प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ईडी और सीबीआई के दुरुपयोग की बात करते हैं, ईडी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस के पेट में क्यों दर्द हो रहा है। पेपर लीक के कारण कितने लाखों अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है। आपने बाबू लाल कटारा को आरपीएससी मेंबर बनाया और वही सबसे बड़ा घोटाले बाज निकला। वह इतने दिन से वहां बैठकर पेपर आउट कर रहा था और आपने इतनी विलंब से उसे पकड़ा, पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई क्यों नहीं की। पेपर लीक करने वाले दो आरोपियों के घर तोड़े, लेकिन आरपीएससी मेंबर कटारा का घर क्यों नहीं तोड़ा? आखिर आपकी इसके प्रति सहानुभूति क्यों हैं?
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष धर्मपाल जारोली को आपने क्यों बर्खास्त किया था? अगर वह इस मामले में दोषी ,थे तो उन पर आगे कोई कार्रवाई क्यों नहीं की।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस (Congress) ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले साढे 4 साल से कांग्रेस क्षेत्र में कहीं नहीं दिखी। कोरोना काल में कांग्रेस के मंत्री कभी बंगलों से बाहर नहीं निकले। आपने चुनावी घोषणा पत्र में जनता से कई वादे किए थे। बिजली की दर नहीं बढ़ाएंगे, लेकिन बढ़ा दी। प्रदेश को सुशासन देने का वादा किया था, लेकिन अपराध का गढ़ बना दिया। अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है। आम आदमी प्रदेश में बिल्कुल सुरक्षित नहीं है।