जयपुर। राज्य सरकार ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 (REET-2021) के सफल आयोजन के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर (Rajasthan Board of Secondary Education, Ajmer) के समस्त कार्यालय तथा रीट-2021 से संबंधित समस्त सेवाओं को 20 से 30 सितम्बर, 2021 तक अत्यावश्यक सेवा घोषित कर दिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) की मंजूरी के बाद गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।
गृह विभाग (Home Department) ने स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) तथा समन्वयक व सचिव रीट-2021 (REET-2021) के प्रस्ताव पर राजस्थान अत्यावश्यक सेवाएं अनुरक्षण अधिनियम, 1970 (1970 का राजस्थान अधिनियम संख्या 22) की धारा 2 की उपधारा (i) के खण्ड (क) के उप-खण्ड (ii) एवं (iv) के अन्तर्गत प्रदान की गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए 20 सितम्बर, 2021 से 30 सितम्बर, 2021 तक राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर के समस्त कार्यालय तथा रीट-2021 परीक्षा से संबंधित सभी सेवाओं को एतद्द्वारा अत्यावश्यक सेवाएं घोषित करने संबंधी अधिसूचना जारी कर दी है।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) (REET-2021) के सफल आयोजन के लिए पूर्व में भी वर्ष 2016 एवं वर्ष 2018 में अत्यावश्यक सेवाएं घोषित किए जाने के संबंध में अधिसूचनाएं जारी की गई हैं।