83 वां अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्‍मेलन: स्‍वागत की तैयारियां हुई पूरी, विधानसभा भवन रोशनी से जगमगाया

83 वां अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी (83rd All India Presiding Officers Conference) सम्‍मेलन की तैयारियां चल रही है।
83 वां अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी (83rd All India Presiding Officers Conference) सम्‍मेलन की तैयारियां चल रही है।

जयपुर। 83 वां अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी (83rd All India Presiding Officers Conference) सम्‍मेलन की तैयारियां चल रही है। राज्‍य सरकार के विभिन्‍न विभागों के अधिकारियों को भी समन्‍वय के लिए सम्‍मेलन की तैयारियों की जिम्‍मेदारियां दी गई है। विभिन्‍न राज्‍यों के विधानसभा अध्‍यक्ष, उपाध्‍यक्ष, सभापति और उपसभापतियों का जयपुर में आगमन सोमवार 9 जनवरी से शुरू हो जायेगा।

राजस्‍थान विधानसभा (Rajasthan Assembly) अध्‍यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी इस अखिल भारतीय सम्‍मेलन की तैयारियों पर लगातार नजर रखे हुए है। डॉ. जोशी विधानसभा के वरिष्‍ठ अधिकारियों से तैयारियों के बारे में जानकारी ले रहे है। विधानसभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण कर निर्देश प्रदान कर रहे है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

विधानसभा भवन पर रोशनी- 83 वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी (Presiding Officers Conference) सम्‍मेलन के दौरान रविवार 8 जनवरी से विधानसभा भवन पर रोशनी की गई है। यह रोशनी विधानसभा भवन पर 13 जनवरी तक की जायेगी। इस दौरान देश के विभिन्‍न भागों से आये अतिथिगण जयपुर (Jaipur) में मौजूद रहेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *