
राजस्थान में विधानसभा (Rajasthan Assembly Elections 2023) की 200 में से 199 सीटों पर मतदान हुआ । कांग्रेस प्रत्याशी की मौत हो जाने के कारण गंगानगर के करणपुर विधानसभा सीट पर चुनाव स्थगित हो गया। विधानसभा की 199 सीटों पर 1,863 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, सचिन पायलट, राजेंद्र राठौड़, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, किरोड़ीलाल मीणा और दीया कुमारी समेत कई दिग्गज नेताओं की किस्मत आज ईवीएम में कैद हो चुकी है।
राजस्थान के 33 जिलों का मतदान प्रतिशत – जैसलमेर में सबसे अधिक 82. 37 % मतदान हुआ तो वही सबसे कम पाली जिले में 65. 12 % मतदान हुआ।


अजमेर – 72. 81 % मतदान
अलवर – 74. 31 % मतदान
बांसवाड़ा – 81. 36 % मतदान
बांरा – 79. 92 % मतदान
बाड़मेर -76. 88 % मतदान
भरतपुर – 71. 80 % मतदान
भीलवाड़ा – 75. 42 % मतदान
बीकानेर -74. 13 % मतदान
बूंदी -76. 38 % मतदान
चित्तौडग़ढ़ -79. 86 % मतदान
चूरू – 74. 78 % मतदान
दौसा -73. 49 % मतदान
धौलपुर – 77. 47 % मतदान
डूंगरपुर – 73. 59 % मतदान
गंगानगर -78. 21 % मतदान
हनुमानगढ़ – 81. 30 % मतदान
जयपुर – 75. 16 % मतदान
जैसलमेर – 82. 37 % मतदान
जालौर – 69. 56 % मतदान
झालावाड़ – 80. 24 % मतदान
झुंझुनू – 72. 11 % मतदान
जोधपुर – 70. 09 % मतदान
करौली – 68. 38 % मतदान
कोटा – 76. 00 % मतदान
नागौर – 71. 89 % मतदान
पाली – 65. 12 % मतदान
प्रतापगढ़ – 82. 07 % मतदान
राजसमंद – 72. 87 % मतदान
सवाईमाधोपुर – 69. 91 % मतदान
सीकर – 73. 01 % मतदान
सिरोही – 66. 92 % मतदान
टोंक – 72. 73 % मतदान
उदयपुर – 73. 32 % मतदान
जयपुर जिले में मतदान 75. 16 प्रतिशत रहा जबकि राजस्थान में मतदान 74. 13 प्रतिशत रहा। जिले की शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक मतदान 83. 74 प्रतिशत रहा वही सबसे कम मालवीय नगर विधानसभा में मतदान 69.46 प्रतिशत विधानसभा क्षेत्र में रहा।
चौमूं विधानसभा क्षेत्र के फतेहपुरा बूथ दो दुल्हनों प्रियंका व नीलम ने अपनी विदाई से पहले मतदान कर जागरूकता का परिचय दिया ।
जयपुर के 19 विधानसभा क्षेत्र में मतदान –
कोटपूतली में 76 .70 % मतदान
विराटनगर में 75 .74 % मतदान
शाहपुरा में 83 .74 % मतदान
चौमूं में 83 .61 % मतदान
फुलेरा में 77 .17 % मतदान
दूदू में 78 .73 % मतदान
झोटवाड़ा में 71 .01 % मतदान
आमेर में 77 .59 % मतदान
जमवारामगढ़ में 76 .31 % मतदान
हवामहल में 76 .29 %, मतदान
विद्याधर नगर में 72 .58 % मतदान
सिविल लाइन में 69 .96 % मतदान
किशनपोल में 76 .87 % मतदान
आदर्श नगर में 72. 98 % मतदान
मालवीय नगर में 69 .46 % मतदान
सांगानेर में 70 .42 % मतदान
बगरू में 72 .06 % मतदान
बस्सी में 78 .37 % मतदान
चाकसू में 75 .66 % मतदान