अष्टम कावड़ यात्रा: कावड़ यात्रा 31 जुलाई रविवार को सायं 5:00 बजे चौपड़ स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर से होगी रवाना, कावड़ यात्रा के लिए 1100 कावड़ का रखा लक्ष्य

बाबा अमरनाथ कावड़िया संघ चौमूं के तत्वाधान में आयोजित अष्टम विशाल कावड़ यात्रा (Kavad Yatra) को लेकर चौपड़ स्थित रघुनाथ जी के मंदिर में कार्यकर्ताओं की मीटिंग का आयोजन किया गया।
बाबा अमरनाथ कावड़िया संघ चौमूं के तत्वाधान में आयोजित अष्टम विशाल कावड़ यात्रा (Kavad Yatra) को लेकर चौपड़ स्थित रघुनाथ जी के मंदिर में कार्यकर्ताओं की मीटिंग का आयोजन किया गया।

जयपुर। बाबा अमरनाथ कावड़िया संघ (Baba Amarnath Kavadia Sangh) चौमूं के तत्वाधान में आयोजित अष्टम विशाल कावड़ यात्रा (Kavad Yatra) के लिए चौपड़ स्थित रघुनाथ जी के मंदिर में कार्यकर्ताओं की मीटिंग का आयोजन किया गया।

मीटिंग में चौमूं नगर के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। आयोजित मीटिंग में सर्वसम्मति से अष्टम कावड़ यात्रा (Kavad Yatra) के अध्यक्ष के लिए सत्यनारायण पुजारी को चुना गया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

कांवड़ संघ के अध्यक्ष ने बताया कि इस बार कावड़ यात्रा (Kavad Yatra) 31 जुलाई रविवार को सायं 5:00 बजे चौपड़ स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार से होकर महार कला स्थित विश्व विख्यात प्राचीन मालेश्वर नाथ जी मन्दिर के लिए प्रस्थान करेगी। तत्पश्चात 1 अगस्त सोमवार को प्रातः 4:00 बजे कावड़ में पवित्र जल लेकर मुख्य मार्गो से होकर भूखमारियो का मोहल्ला स्थित प्राचीन रामरघुनाथ जी के मंदिर में आएगी। सभी कार्यकर्ताओं ने इस बार कावड़ यात्रा (Kavad Yatra) के लिए 1100 कावड़ का लक्ष्य रखा है।

मीटिंग में बाबा अमरनाथ कावड़िया संघ की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए संरक्षक अशोक रेवड़का, कन्हैया लाल थावरिया पार्षद, अमित देवातवाल ,गौरीशंकर छीपा पूर्व पार्षद, उपाध्यक्ष तुषार सैनी, शंकर गौरा ,अमित कुमावत, पिंटू तंबाकू वाले, महामंत्री कैलाश बछेरा, मंत्री हिमांशु चंदेल, व्यवस्थापक राजेंद्र गुलिया, कोषाध्यक्ष पूनम शर्मा, सह कोषाध्यक्ष बजरंग भात्रा, प्रमोद गोयल, प्रवक्ता अधिवक्ता गौरव सैनी, मीडिया प्रभारी रोहित बागड़ा, प्रचार मंत्री रजत अग्रवाल तथा सुरक्षा प्रमुख श्याम भात्रा, मार्ग प्रमुख रोहित सेन,

दीपक बराला, कमल सेन, ओम कुमावत, जितेंद्र सैनी, कमलेश सुरोलिया, दिनेश जिंदल, रोहित सेन, भारत कुमावत, बंटी कुम्हार, रजत अग्रवाल, अटल मेठी, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *