Bollywood: शिल्पा शेट्टी, कैटरीना कैफ, सनी लियोन समेत इन सात एक्ट्रेस ने बदले थे अपने नाम

Bollywood: शिल्पा शेट्टी, कैटरीना कैफ, सनी लियोन समेत इन सात एक्ट्रेस ने बदले थे अपने नाम
Bollywood: शिल्पा शेट्टी, कैटरीना कैफ, सनी लियोन समेत इन सात एक्ट्रेस ने बदले थे अपने नाम

हम सब जानते हैं कि बॉलीवुड (Bollywood) में कुछ न कुछ नए प्रयोग किए जाते रहे हैं। ये प्रयोग फिल्म की कामयाबी मैं काफी हद तक सहायक होते हैं। लीक से अलग हटकर बनाई गई फिल्में अच्छा कलेक्शन देती है। फिल्मों में ही नहीं बल्कि एक हीरो हीरोइन के निजी जीवन में भी कई बार किए गए नए प्रयोग उन्हें बुलंदियों पर ले जाते हैं।

बॉलीवुड में शायद ही बहुत कम ऐसे हीरो हीरोइन हो जिनकी बॉलीवुड (Bollywood) में एंट्री से पहले नाम नहीं बदले गए हो। कुछ ने फिल्मों में एंट्री से ठीक पहले तो कुछ ने अपने नाम पहले ही बदल लिए। आज हम आपको ऐसी ही 7 हीरोइनों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने बॉलीवुड में अपने रियल नाम से नहीं बल्कि एक नए नाम से बॉलीवुड की पारी की शुरुआत की और अच्छा नाम कमाया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

सनी लियोनी :-

Sunny leone
Sunny Leone

बॉलीवुड (Bollywood) स्टार सनी लियोन (Sunny Leone) को आज के दौर में कौन नहीं जानता। पॉर्न स्टार से बॉलीवुड स्टार बनी सनी लियोनी का ये असली नाम नहीं है। सनी लियोनी का असली नाम करणजीत कौर वोहरा है। उन्होंने भी अपना नाम बदला था हालांकि उन्होंने अपना नाम बॉलीवुड में आने से पहले नहीं बल्कि पोर्न इंडस्ट्री में एंट्री करने से पहले बदला था। पॉर्न फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री से पहले उन्होंने अपना नाम बदल सनी लियोनी रख लिया था।

श्रीदेवी :-

Sridevi
Sridevi

बॉलीवुड (Bollywood) की मशहूर अदाकारा बोनी कपूर की पत्नी एक्ट्रेस जहान्वी कपूर की मां श्रीदेवी (Sridevi) आज हमारे बीच नहीं हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि श्रीदेवी का असली नाम श्री अम्मा यंगर अयप्पन था और फिल्मों में आने के बाद उनकी मां ने ही उनका नाम बदल दिया था।

महिमा चौधरी :-

Mahima Chaudhary
Mahima Chaudhary

सुभाष घई निर्देशित फिल्म परदेस में अपने अभिनय के दम पर दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ने वाली एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) को कौन नहीं जानता।एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने भी बॉलीवुड (Bollywood) फिल्मों में आने से पहले अपना नाम बदला था। उनका असली नाम ऋतु चौधरी है। लेकिन फिल्म ‘परदेस’ में उन्हें साइन करने के बाद शो मैन सुभाष घई ने उनका नाम बदल दिया और वे महिमा चौधरी बन गईं।

इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर के सर्वश्रेष्ठ नवोदित कलाकार के अवार्ड से भी नवाजा गया था। उसके बाद वे फिल्म ‘दाग दी फायर’ में डबल रोल में नजर आयीं। इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर औसतन व्यापर किया था। इस फिल्म के लिए महिमा को आलोचकों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी।


प्रीति जिंटा:-

Preity Zinta
Preity Zinta

साबुन के एक विज्ञापन से निकलकर बॉलीवुड (Bollywood) में छा जाने वालीं प्रीति जिंटा (Preity Zinta) अपने डिम्पल्स को लेकर हर जगह फेमस हैं। साल 2016 में प्रीति जिंटा ने विदेशी बॉयफ्रेंड जेन गुडनाइफ के साथ शादी रचा ली थी।

प्रिति जिंटा ने भी ग्लैमर इंडस्ट्री में एंट्री से पहले अपना नाम बदल लिया था। उनका असली नाम है प्रीतम सिंह जिंटा, लेकिन मॉडलिंग और बॉलीवुड (Bollywood) में आने से पहले ही वो प्रीतम से प्रिति बन गई थीं। प्रीति जिंटा किंग्स पंजाब इलेवन की मालकिन भी है। आईपीएल के दौरान वे अक्सर अपनी टीम के साथ नजर आती हैं।


शिल्पा शेट्टी:-

Shilpa Shetty
Shilpa Shetty

बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेसेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने भी बॉलीवुड में आने पहले अपना नाम बदला। राजस्थान रॉयल्स की मालकिन शिल्पा शेट्टी का नाम पहले अश्विनी शेट्टी था। उन्होंने स्कूल दिनों में ही अपना नाम बदलकर शिल्पा कर लिया था। न्यूमरोलॉजिस्ट के कहने पर उनके पेरेंट्स ने ही उनका नाम अश्विनी शेट्टी से बदलकर शिल्पा शेट्टी किया था।

कैटरीना कैफ:-

Katrina kaif
Katrina kaif

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने भी बॉलीवुड में आते ही अपना नाम बदल लिया था।कटरीना का असली नाम कैट टरकोटे था, लेकिन बॉलीवुड में एंट्री से पहले नाम बदलकर वो कैट टरकोटे से कटरीना कैफ हो गईं। कैटरीना ने अब तक कई बॉलीवुड (Bollywood) फिल्‍मों में काम किया है जिसमें से नमस्‍ते लंदन, पार्टनर, वेलकम, रेस, अजब प्रेम की गजब कहानी, बॉडीगॉर्ड, दे दना दन एक था टाइगर आदि प्रमुख हैं।


रेखा:-

Rekha
Rekha

लेजेंड एक्ट्रेस रेखा (Rekha) के नाम के साथ भी मिस्ट्री जुड़ी है। उनका पूरा नाम है भानुरेखा गणेशन, लेकिन जब वो एक्ट्रेस बनने मुंबई आईं, तो उन्होंने अपने लंबे नाम को शॉर्ट कर दिया और सिर्फ रेखा ने नाम से पहचानी जाने लगीं। उन्हें तीन बार फिल्मफेयर पुरस्कार मिल चुका है, दो बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का और एक बार सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेत्री का जिसमें क्रमशः खूबसूरत, खून भरी मांग और खिलाडि़यों का खिलाड़ी जैसी फिल्में शामिल हैं। उमराव जान के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिल चुका है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *