मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू (Miss Universe Harnaaz Kaur Sandhu) आए दिन लाइमलाइट में बनी रहती हैं। अपने कातिलाना अदाओं से लोगों को घायल करने वाली उनकी फोटोज और तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर कहर ढाती रहती हैं। एक बार फिर हरनाज (Harnaaz Kaur Sandhu) ने बीच राह अपने हुस्न का जादू दिखाते हुए अपना शर्ट उतार दिया है और उनका ये रूप देख हर कोई हैरान हो रहा है।
हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) अपने फैंस के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और आए दिन मिस यूनिवर्स (Miss Universe) अपने फोटोज और वीडियोज से अपने फैंस को दीवाना बना लेती हैं। एक बार फिर से हरनाज ने अपनी हालिया तस्वीरों से सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral) हो रही हैं।
हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) ने शर्ट के बटन खोल कर दिए कातिलाना पोज़:
हरनाज (Harnaaz Kaur Sandhu) ने अपने इस फोटोशूट में चश्मा पहन कर कातिलाना पोज दिए हैं। इन तस्वीरों में हरनाज में शर्ट के बटन खोले हुए नजर आ रही हैं। हरनाज का ऐसा रूप देख उनके फैंस मदहोश हुए जा रहे हैं। मिस यूनिवर्स की इन तस्वीरों पर फैंस ने जमकर कमैंट्स भी करें हैं।
हरनाज कौर (Harnaaz Kaur Sandhu) ने वाइट कलर की शर्ट पहनी है और मैचिंग की प्लाजो भी पहना हुआ है। अपने इस आउटफिट को पेयर करने के लिए हरनाज ने सिल्वर कलर की ब्रालेट पहनी है। हरनाज ने अपने लुक को कंपलीट करने के लिए व्हाइट कलर का बैग भी लिया हैं। हरनाज ने न्यूड मेकअप (Nude Makeup) किया हुआ है और बालों को खुला रखा हैं। अपने लुक में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।