Video: Actress Urfi Javed का गुटखा लवर फैन!

Video Viral: उर्फी (Urfi Javed) ने शायद ही कभी सोचा होगा कि उन्हें एक गुटखा लवर फैन के साथ सेल्फी क्लिक करानी पड़ेगी।
Video Viral: उर्फी (Urfi Javed) ने शायद ही कभी सोचा होगा कि उन्हें एक गुटखा लवर फैन के साथ सेल्फी क्लिक करानी पड़ेगी। Photo: @urf7i

छोटे पर्दे की एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Actress Urfi Javed) अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। उनका पहनावा हमेशा चर्चा का विषय बन जाता है। जिसके चलते उनको कई बार ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ता है है। वे ट्रोलर्स को भी करारा जवाब देने से पीछे नहीं हटती हैं। उर्फी ने पिछले कुछ महीनों में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है और उन्होंने अपना एक अच्छा खासा फैन फॉलोविंग बेस बना लिया है। 

लेकिन उर्फी (Urfi Javed) ने शायद ही कभी सोचा होगा कि उन्हें एक गुटखा लवर फैन (Gutkha Lover Fan) के साथ सेल्फी क्लिक करानी पड़ेगी। दरअसल उर्फी अपने नए लुक में फोटोग्राफर्स को पोज दे रही थीं। तभी सामने से एक फैन दौड़कर उनके पास आता है और फिर उर्फी से सेल्फी की डिमांड करने लगता है। 

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

इस शख्स ने गुटखा खाया हुआ होता है। लेकिन उर्फी (Urfi Javed) संग फोटो क्लिक कराने के लिए वो जिद्द करने लगता है। वह शख्स उर्फी के सामने खड़े होकर वहीं बीच सड़क पर गुटखा थूक देता है। इसके बाद वह शख्स उर्फी को पकड़कर उनके साथ सेल्फी लेने लगता है। 

इस शख्स के सड़क पर गुटखा थूकने से पहले उर्फी जावेद थोड़ा असहज महसूस दिखती हैं, लेकिन बाद में गुटखा लवर शख्स की इस हरकत पर जोर-जोर से हंसने लगती हैं। सोशल मीडिया (Social Media) पर ये वीडियो तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है और फैंस उर्फी को ट्रोल भी कर रहे हैं।

कुछ फैंस का कहना है कि पब्लिक प्लेस पर शख्स के गुटखा थूकने पर उर्फी (Urfi Javed) को हंसने की बजाए उसे टोकना चाहिए था। एक शख्स ने लिखा कि वो इस व्यक्ति को सड़क गंदा करने को लेकर फटकार लगा सकती थीं लेकिन उर्फी खुद ही हंस रही है। 

वही एक शख्स ने लिखा कि उर्फी (Urfi Javed) के लिए अजीबोगरीब परिस्थिति है। इसलिए वो हंसते हुए अपनी असहजता को छिपाने की कोशिश कर रही है। गौरतलब है कि उर्फी अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं। उर्फी व गुटखा लवर (Gutkha Lover) का ये वीडियो @voompla के ऑफिसियल अकाउंट पर पोस्ट किया गया है। वीडियो की बैकग्रॉउंड में ‘गुटखा लवर’ कहने की आवाज आ रही है। यह वीडियो सोशल साइट पर ‘गुटखा लवर’ टैग से ट्रेंड कर रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *