एली अवराम (Elli Avram) सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब एक्टिव रहती हैं। अदाकारा ने ताजा फोटोशूट में एक से बढकर एक पोज दिए हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रहे हैं। अक्सर एली अवराम फैंस के साथ अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की झलक भी साझा करती रहती हैं। अब उन्होंने अपने ताजा फोटोशूट की झलक फैंस के साथ साझा की है। एली अवराम इंटरनेट पर काफी एक्टिव रहती हैं।
अपनी अदाओं से वे हमेशा ही लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं। ऐसे में उनकी फैन फॉलोइंग भी तेजी से बढ़ती जा रही है। अब फिर से एली अवराम (Elli Avram) ने अपने लुक्स के कारण से चर्चा में आ गई हैं।
उन्होंने यह फोटोशूट एक प्यारे से डॉग के साथ कराया है। एली अवराम ने इस दौरान लेदर स्टाइल वाला ब्लैक कलर का ओवर कोट पहना है। इसके साथ उन्होंने मैचिंग के ब्लैक बूट्स पहने हैं। एली ने अपने इस सिजलिंग लुक को ब्राउनिश मेकअप और ब्लैक स्मोकी आईज से कंप्लीट किया है। इस दौरान अभिनेत्री एली अवराम (Elli Avram) ने अपने बालों को ओपन रखा है।
यहां वे अपने डॉग को पकड़कर कैमरे के सामने पोज दे रही हैं। एली इन तस्वीरों में काफी हॉट (Hot) नजर आ रही हैं। फैंस उनकी इन अदाओं पर फिदा हो गए हैं। एली के वर्क फ्रंट पर नजर डालें तो हिंदी के अलावा वे साउथ मूवी इंडस्ट्री में भी काफी एक्टिव रहती हैं। फिलहाल वे “गणपथ टाइटल” से बन रही मूवी को लेकर चर्चा में हैं। इसके बाद अभिनेत्री को तमिल मूवी नाने वरुवेन में भी देखा जा सकता है।
आपको बता दें कि अभिनेत्री एली अवराम (Actress Elli Avram) गत कुछ समय से अपने कम ही प्रोजेक्ट्स की वजह से चर्चा में हैं। हालांकि, इसके बावजूद लाइम लाइट में हैं। इसका एक खास वजह अभिनेत्री (Actress) का स्टाइलिश और बोल्ड लुक (Bold Look) है।