Somvati Amavasya 2023: इस दिन बन रहे है तीन विशेष योग; अमावस्या के दिन भूलकर भी ना ख़रीदे ये सामग्री और ना दे ये दान ?

इस बार हरियाली अमावस्‍या 17 जुलाई को है । इस बार अमावस्या सोमवार को पड़ रही इसलिए इस दिन सोमवती अमावस्‍या (Somvati Amavasya 2023) भी है।
इस बार हरियाली अमावस्‍या 17 जुलाई को है । इस बार अमावस्या सोमवार को पड़ रही इसलिए इस दिन सोमवती अमावस्‍या (Somvati Amavasya 2023) भी है।

हरियाली अमावस्‍या (Hariyali Amavasya) श्रावण मास की अमावस्‍या को कहते हैं। हरतालिका तीज से तीन दिन पहले हरियाली अमावस्या मनाई जाती है। हरियाली अमावस्या सावन माह के कृष्ण पक्ष की शिवरात्रि के अगले दिन हरियाली अमावस्या होती है। इस बार हरियाली अमावस्‍या 17 जुलाई को है । इस बार अमावस्या सोमवार को पड़ रही इसलिए इस दिन सोमवती अमावस्‍या (Somvati Amavasya 2023) भी है। इस अमावस्‍या की तिथि जब सोमवार को पड़ती है तो इसे धार्मिक दृष्टि से बहुत शुभ माना जाता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की दीर्घायु के लिए पूजा करती हैं और व्रत करती हैं। हरियाली अमावस्‍या (Somvati Amavasya) पर पौधे लगाने का शास्‍त्रों में खास महत्‍व बताया गया है। इस दिन हर व्‍यक्ति को कम से कम 5 पौधे जरूर लगाने चाहिए। ऐसा करने से उसकी कुंडली से शनिदोष, कालसर्पदोष और पितृ दोष के प्रभाव कम होते हैं।

इस विशेष दिन पर भगवान शिव (Lord Shiv) की उपासना करने से साधक को विशेष लाभ मिलेगा। इस दिन पितरों को याद करने से आपके जीवन में सुख बना रहता है और आपको सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है। अमावस्या के दिन श्रृंगार संबंधी सामग्री नहीं खरीदना चाहिए। इस दिन किसी को दूध, दही का दान न दें। ये दिन पितरों को याद करने का है। ऐसे में सोमवती अमावस्या (Somvati Amavasya) पर शिव पूजा के साथ पूर्वजों की शांति के लिए श्राद्ध कर्म करें।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

पंचांग के अनुसार सोमवती अमावस्या (Somvati Amavasya) के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, पुनर्वसु नक्षत्र और हर्षण योग का निर्माण हो रहा है। इस दिन हर्षण योग प्रातः 07: 58 मिनट पर शुरू होगा और पुनर्वसु नक्षत्र पूरे दिन रहेगा। इसके साथ इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग का भी निर्माण निर्माण होगा।

अधिक मास 2023 प्रारंभ:

इस साल अधिक मास का प्रारंभ 18 जुलाई दिन मंगलवार से हो रहा है। अधिक मास को मलमास भी कहते हैं। यह ​अधिक मास सावन माह में जुड़ा है, इसलिए यह सावन अधिक मास है। इसके कारण सावन का माह 59 दिनों का हो गया है। सोमवार को महिलाओं को अपने केश नहीं धोने चाहिए और ना ही काले व नीले रंग के वस्त्र पहनने चाहिए। श्रावण मास में महिलाओं को हरे या लाल रंग के कपडे व हरे व लाल रंग की चूड़ियाँ पहननी चाहिए।

हरियाली अमावस्या का महत्व:

हिंदू कथाओं के अनुसार, सावन का महीना देवी-देवताओं का आशीर्वाद पाने के लिए बहुत शुभ होता है। हरियाली अमावस्या (Somvati Amavasya) के दिन पितृ तर्पण और दान पुण्य करना भी विशेष लाभकारी माना गया है। हिंदू परंपरा में पेड़ों को देवता के रूप में भी चित्रित किया गया है और हरियाली अमावस्या के दौरान लोग उनकी पूजा करते हैं। इस दिन कुछ क्षेत्रों में “पीपल” के पेड़ की पूजा करने की प्रथा है। हरियाली अमावस्या के दिन पौधारोपण करना अत्यधिक लाभदायक माना जाता है ।

पौराणिक कथाओं के अनुसार, पीपल के पेड़ में त्रिमूर्ति ब्रह्मा, विष्णु और महेश का वास है। इस दिन पौधारोपण करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी और आपकी सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी। इस दिन आप आम, आंवला, नीम, पीपल, बरगद, केला, बेल आदि जैसे शुभ पौधों को लगा सकते हैं। अमावस्या का दिन हमारे पूर्वजों को समर्पित है। इसलिए हरियाली अमावस्या (Somvati Amavasya) के दिन पितरों को तर्पण और पिंडदान करना भी अच्छा माना जाता है।

हरियाली अमावस्‍या (Somvati Amavasya) पर आजमाएं ये उपाय:

हरियाली अमावस्‍या पर पीपल के पेड़ की पूजा करें और तिल के तेल का दीपक जलाएं। इस दीपक में थोड़े से काले तिल जरूर डाल दें।

नारियल को एक सफेद कपड़े में बांधकर उसमें थोड़े से चावल रख लें और उसमें 11 रुपये रखकर अपने सिर से पांव तक 7 बार उबारे और उसके बाद इसे घर में किसी ऐसे स्‍थान पर रख दें जहां से यह बाहर के किसी व्‍यक्ति को नजर न आए। ऐसा करने से आपके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होगी।

हरियाली अमावस्‍या पर गाय को रोटी और खीर खिलाएं और कुत्‍ते को तेल से चुपड़ी रोटी खिलाएं। ऐसा करने से आप हर संकट से बचे रहेंगे और आपके ऊपर पितरों की कृपा बनी रहेगी।

तांबे के लोटे में गुलाब का फूल डालकर उसमें काले तिल डालकर पीपल के पेड़ पर अर्पित करें। ऐसा करने से आपको धन की कभी कोई कमी नहीं होगी।

(Disclaimer: इस स्टोरी (लेख) में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं। यह पाठ्य सामग्री आम धारणाओं और इंटरनेट पर मौजूद सामग्री के आधार पर लिखी गई है। thenewsworld24 .com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *