जैन समाज का मौन जुलूस: श्री सम्मेद शिखर बचाओ आन्दोलन के समर्थन में जैन समाज का मौन जुलूस, प्रतिष्ठान बंद कर जताया विरोध

श्री सम्मेद शिखर बचाओ आन्दोलन के तहत आज रेनवाल कस्बे के जैन समाज (Jain Community) ने भी केन्द्र व झारखंड सरकार के खिलाफ अपना गहरा विरोध जताते हुये मौन जुलूस निकाला।
श्री सम्मेद शिखर बचाओ आन्दोलन के तहत आज रेनवाल कस्बे के जैन समाज (Jain Community) ने भी केन्द्र व झारखंड सरकार के खिलाफ अपना गहरा विरोध जताते हुये मौन जुलूस निकाला।

जयपुर। श्री सम्मेद शिखर बचाओ आन्दोलन (Shri Sammed Shikhar Bachao Andolan) के तहत आज रेनवाल कस्बे के जैन समाज (Jain Community) ने भी केन्द्र व झारखंड सरकार (Jharkhand Government) के खिलाफ अपना गहरा विरोध जताते हुये मौन जुलूस (Silent Procession) निकाला।

समाज के युवा समाजसेवी कमल कुमार जैन ने बताया कि श्री सम्मेद शिखर बचाओ आन्दोलन को समर्थन देते हुये आज स्थानीय जैन समाज (Jain Community) ने भी अपने प्रतिष्ठान बंद कर मौन जुलूस निकालते हुये तहसीलदार को ज्ञापन दिया। पूरे प्रकरण पर अपने विचार रखते हुये कमल जैन ने बताया कि धार्मिक आस्था से जुडे जैन समाज के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल श्री सम्मेद शिखर के मौलिक स्वरुप को बदलते हुये उसे धार्मिक स्थल की जगह पर्यटक स्थल के रुप में विकसित करने की सरकार की मंशा के खिलाफ पूरे देश के जैन समाज में आक्रोश बढता ही जा रहा है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

श्री सम्मेद शिखर बचाओ आन्दोलन के तहत आज पूरे देश के जैन समाज (Jain Community) के बंधुओ ने अपनी दुकानें एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर अपना विरोध दर्ज कराया है। इसी कडी में कस्बे के अध्यक्ष गुणसागर ठोलिया के नेतृत्व में सकल जैन समाज ने नायब तहसीलदार भीवाराम वर्मा को ज्ञापन दिया।

इससे पूर्व जैन समाज (Jain Community) के सभी बंधुओ ने अपने प्रतिष्ठान बंद करते हुये कस्बे के प्रमुख मार्गो से मौन जुलूस निकालते हुये आम जनता के सम्मुख भी अपनी आवाज रखी। मौन जुलूस जैन मंदिर से शुरु होकर नला बाजार, कबूतर निवास होते हुये नगरपालिका (Municipality) के समीप पहुचा जहाॅ नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया।

इस अवसर पर समाज अध्यक्ष गुणसागर ठोलिया के नेतृत्व में महामंत्री महेन्द्र पाटनी, चन्द्रप्रकाश गोधा, नवरत्न सौगानी, कैलाश विनायका, कमल कुमार जैन, सुभाष पाटौदी, मुकेश रांवका, पंकज पाटौदी, दीपक ठोलिया, यतिन ठोलिया, विकास विनायका, विकास काला के साथ महिला मण्डल की अध्यक्ष अंजु काला, आशा पाटनी, समता बाकलीवाल, राजु देवी, मेघा पाटनी सहित बडी संख्या में समाज के पुरुष एवं महिलाओ ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट )

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *