मीरा महोत्सव को और अधिक बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए जाएंगे, टूरिज्म कैलेंडर में शामिल होगा मीरा महोत्सव – दिया कुमारी

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बताया कि मेड़ता का मीरा महोत्सव (Meera Mahotsav) शीघ्र ही राज्य कैलेंडर में शामिल होगा।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बताया कि मेड़ता का मीरा महोत्सव (Meera Mahotsav) शीघ्र ही राज्य कैलेंडर में शामिल होगा।

जयपुर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी (Deputy Chief Minister Diya Kumari) ने बताया कि मेड़ता का मीरा महोत्सव (Meera Mahotsav) शीघ्र ही राज्य कैलेंडर में शामिल होगा। उन्होंने बताया कि इस हेतु पर्यटन विभाग (Tourism Department) के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। मेड़ता सिटी (Merta City) में सवा पांच सौ साल से उपखंड स्तर पर मीरा महोत्सव (Meera Mahotsav) मनाया जाता रहा है।

उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) दिया कुमारी इस बार उपखण्ड स्तर पर मनाये जा रहे मीरा महोत्सव 2024 (Meera Mahotsav 2024) में शामिल होने के लिए 14 अगस्त बुधवार को मेड़ता पहुंची थी जहां पर उन्होंने ने उक्त घोषणा की। उल्लेखनीय है कि क्षेत्र वासियों की ओर से मीरा महोत्सव (Meera Mahotsav) को पर्यटन विभाग के कैलेंडर में शामिल किये जाने की मांग निरंतर हो रही थी, जिसे उपमुख्यमंत्री ने पूरा किया है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि मीरा महोत्सव (Meera Mahotsav) को और अधिक बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने मीरा स्मारक का अवलोकन कर वहां पर्यटन विकास की संभावनाओं को भी देखा। उन्होंने कहा कि मीराबाई (Meerabai) ने बाल्यकाल से ही भक्ति का मार्ग चुना। हम सौभाग्यशाली है कि मां मीरा जैसी कृष्ण भक्त का राजस्थान में जन्म हुआ। इस सांस्कृतिक विरासत को आज की पीढ़ी भूलती जा रही है। इसको जिन्दा रखने व इतिहास बताने का काम किया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *