जयपुर। आगामी छठ पूजा (Chhath Puja) के पर्व को देखते हुए जयपुर जिला प्रशासन ने मंदिर ठिकाना गलता जी (Galta Tirth) परिसर में आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि मंदिर ठिकाना गलता जी में कार्यरत समस्त स्टाफ द्वारा उपलब्ध कराये गये बैंक खातों में वेतन जमा कराया जा चुका है। उनके बैंक खातों एसबीआई, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी बैंक, इलाहाबाद बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक, आदि बैंकों में विभिन्न बैंकों में है। जिसकी पुष्टि उनके द्वारा किये जाने पर बकाया भुगतान की राशि भी शीघ्र उनके बैंक खातों में जमा करा दी जावेगी।
साथ ही, उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा छठ पूजा (Chhath Puja) के लिए मंदिर परिसर में जिला प्रशासन का कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। चिकित्सा विभाग की टीमों की तैनाती की गई है। मंदिर की सजावट एवं लाइटिंग के साथ-साथ मंदिर परिसर में साफ-सफाई हेतु व्यापक स्टाफ भी लगाया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि देवस्थान विभाग (Devsthan Department) द्वारा भी छठ पूजा (Chhath Puja) हेतु अपने कर्मियों को लगाया जा चुका है। दर्शनार्थियों की सुविधा एवं सुरक्षा हेतु पर्याप्त मात्रा में पुलिस स्टाफ को लगाया गया है एवं सिविल डिफेन्स द्वारा कुण्डों पर गोताखोरों को तैनात किया गया है। जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा पीने के पानी की व्यवस्था भी की गई है। इन सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण उपखण्ड अधिकारी जयपुर प्रथम एवं उपखण्ड अधिकारी उत्तर द्वारा निरंतर किया जा रहा है।