निःसहाय लोगों को देखा तो बना डाली ‘आवर हैण्ड फॉर हेल्प फाउंडेशन’ संस्था: मानव सेवा के क्षेत्र में कर रहे है काम, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी मदद का उठाया बीड़ा

आवर हैण्ड फॉर हेल्प फाउंडेशन (Our Hand for Help Foundation) के तत्ववधान में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।
आवर हैण्ड फॉर हेल्प फाउंडेशन (Our Hand for Help Foundation) के तत्ववधान में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।

जयपुर। चौमूं शहर में मोरिजा रोड़ स्थित आवर हैण्ड फॉर हेल्प फाउंडेशन (Our Hand for Help Foundation) के तत्ववधान में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संस्था द्वारा पूर्व में किए गए कार्यों तथा आगे की कार्य प्रणाली के बारे में चर्चा की गई।

प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए संस्थापक अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश ने बताया कि संस्था की शुरुआत 2016 में की गई। इसकी प्रेरणा हमें भूखे, गरीब, भीख मांगते बच्चों की परेशानी को देखकर मिली। संस्था के मुख्य उद्देश्यों में मानव सेवा, अनाथ बच्चों, बुजुर्ग लोगों की सहायता करना, कच्ची बस्तियों और अन्य गरीब बच्चों को शिक्षण सामग्री और शिक्षा उपलब्ध करवाना साथ ही स्वास्थ्य सेवा एवं पर्यावरण संरक्षण करना है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

इसके साथ ही चौमूं के आस पास अनेक सार्वजानिक स्थानों पर लगभग दो हजार से ज्यादा संस्था द्वारा पौधे लगाये गये। इसके साथ हमारी संस्था ने एक अनाथ लड़की की पूरी रस्मों, रिवाजों के साथ शादी करवाई। इसी प्रकार एक दिव्यांग गरीब लडकी के लिए टॉयलेट बनवाया गया।

शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में भी असहाय लोगों की मदद करने का बीड़ा आवर हैण्ड फॉर हेल्प फाउंडेशन (Our Hand for Help Foundation) संस्था ने उठाया है:

उन्होंने बताया कि अब आने वाले समय में संस्था द्वारा यह पुराने कार्यों को यथावत चालू रखते हुए, शिक्षण एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में भी समाज के असहाय लोगों (Helpless People) की मदद करने का बीड़ा उठाया है। आवर हैण्ड फॉर हेल्प फाउंडेशन (Our Hand for Help Foundation) द्वारा बच्चों को जरूरत की शेक्षणिक सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी एवं संस्था के वालंटियर्स द्वारा कच्ची बस्तियों में जाकर बच्चों को पढाया जाएगा। संस्था द्वारा स्कूल और बस्तियों में प्रशासन की सहायता से सेमिनार, मेंटल एजुकेशन प्रोग्राम, फिजिकल एजुकेशन में अपना कार्य करेंगे।

संस्था (Our Hand for Help Foundation) सचिव विकाश चौधरी ने बताया कई असहाय बच्चों का शिक्षण संस्था में स्कूल में नामंकन नहीं हो पाता है क्योकि उनके पास पूरे दस्तावेज नहीं होते है। ऐसे बच्चों के दस्तावेज तैयार करवाने में संस्था उनकी मदद करेंगी ताकि उन बच्चों का भविष्य संवर सके। कुछ माता -पिता एवं बच्चें ऐसे भी होते है जिनको शिक्षा का महत्व पता नही है, ऐसे लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का कार्य भी किया जाएगा।

माहवारी के बारे में व्याप्त भ्रांतियों को दूर कर एक अच्छे समाज का निर्माण करने का प्रयास करेगी ‘आवर हैण्ड फॉर हेल्प फाउंडेशन’ (Our Hand for Help Foundation) संस्था:

सह संस्थापक उप सचिव रवि सैनी ने बताया स्वास्थ्य क्षेत्र में माहवारी के बारे में जागरूकता, सेनेट्री पैड्स उपलब्ध करवाना तथा लडकियों के साथ लडकों को भी समझाना। माहवारी के बारे में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करके एक अच्छे समाज का निर्माण करने का संस्था (Our Hand for Help Foundation) द्वारा प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही संस्था सदस्यों द्वारा रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। मेडिकल डिपार्टमेंट के सदस्यों द्वारा मेडिकल अवैर्नेस कैंप, मेडिकल हेल्प भी कच्ची बस्तियों और जरुरतमन्द लोगों को उपलब्ध करवाई जाएगी।

प्रेस वार्ता में के दौरान उपाध्यक्ष महेश चौधरी, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश मीना, सदस्य अमित, हेमंत शर्मा, कीर्ति, अंशु, आशा आदि संस्था के सदस्य मौजूद थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *