
श्रीगंगानगर। देवस्थान विभाग (Devasthan Department) की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना 2025 (Senior Citizen Tirth Yatra Yojana 2025) के लिए गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में लॉटरी निकाली गई। गंगानगर जिले के 1597 नागरिकों को वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा (Senior Citizen Tirth Yatra Yojana) करवाने का लक्ष्य निर्धारित है।
देवस्थान विभाग के अनुसार वर्ष 2025-26 में राज्य के 56 हजार यात्रियों में से 50 हजार यात्रियों को रेल द्वारा एवं 6 हजार यात्रियों को हवाई यात्रा का लक्ष्य रखा गया है। इसी क्रम में गुरूवार को श्रीगंगानगर कलेक्ट्रेट सभागार में लॉटरी निकाली गई। श्रीगंगानगर जिले में कुल 1597 यात्रियों में से 1426 को रेल यात्रा एवं 171 को हवाई यात्रा की सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर जिला परिषद सीईओ गिरधर, एडीएम सतर्कता रीना, डॉ. मुकेश मेहता, हरिराम चौहान, देवस्थान विभाग के सलीम सहित अन्य मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि देवस्थान विभाग द्वारा रेल द्वारा हरिद्वार-ऋषिकेश-अयोध्या-वाराणसी-सारनाथ, सम्मेदशिखर-पावापुरी-वाराणसी-सारनाथ, मथुरा-वृंदावन-बरसाना-आगरा-अयोध्या, द्वारकापुरी-नागेश्वर-सोमनाथ-तिरूपति-पदमावती, कामाख्या-गुवाहटी, गंगासागर-कोलकता, जगन्नाथपुरी-कोणार्क, रामेश्वरम-मदुरई, वैष्णोदेवी-अमृतसर-वाघा बॉर्डर, गोवा के मंदिर एवं अन्य स्थल चर्च आदि, महाकालेश्वर, उज्जैन-ओमकारेश्वर, त्रयबंकेश्वर-घृष्णेश्वर-एलोरा, बिहार-शरीफ, पटना साहिब, पटना, बिहार, श्रीहुजुर साहिब नांदेड महाराष्ट्र की यात्रा करवाई जायेगी। इसी तरह पशुपतिनाथ, काठमांडू नेपाल की यात्रा हवाई यात्रा होगी।