मुख्यमंत्री की पहल पर राजस्थान को मेडिकल ट्यूरिज्म के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए लगातार नीतिगत फैसले लिए जा रहे हैं।  

सरकार  इस दिशा में जल्द ही ‘हील इन राजस्थान‘ पॉलिसी लाई जाएगी। 

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयार किए गए पॉलिसी के प्रारूप पर सभी हितधारकों के साथ विस्तृत चर्चा कर सुझाव लिए गए।  

अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रदेश में मेडिकल वेल्यू ट्यूरिज्म बढ़ाने के लिए विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। 

उन्होंने बताया कि इस वर्ष के बजट में कुल बजट का 8.26 प्रतिशत प्रावधान स्वास्थ्य के लिए किया गया है जो की अब तक का सर्वाधिक बजट प्रावधान है।

स्वास्थ्य के क्षेत्र में बढ़ेंगे निवेश एवं रोजगार के अवसर।  

फार्मा, होटल व्यवसाय सहित अन्य उद्यमों को भी इससे बढ़ावा मिलेगा। 

हील इन राजस्थान पॉलिसी इन संभावनाओं को धरातल पर लाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।