उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से गोपालकों के लिए एक लाख रुपये तक ब्याजमुक्त ऋण की सुविधा प्रदान की है।
उन्होंने कहा कि 3 हजार 530 करोड़ रुपये की लागत से जाखम बांध आधारित वृहद पेयजल परियोजना को चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद और उदयपुर से जोड़ा जाएगा।
उन्होंने बताया कि 65 करोड़ की लागत से मातृकुंडिया डेम से डिंडोली डेम फीडर निर्माण, चित्तौडगढ़ के दुर्ग पर रोप-वे के लिए डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) एवं राजकीय संग्रहालय चित्तौड़गढ़ का उन्नयन कार्य भी किया जा रहा है।