जयपुर । चौमूं उपखण्ड के ग्राम ईटावा भोपजी स्थित राजपूत मोहल्ले में सोमवार रात्रि में राजपूत समाज (Rajput Society) के लोगों के द्वारा सैनिक कल्याण बोर्ड व होमगार्ड एवं पंचायत राज राज्यमंत्री (Sainik Welfare Board and Minister of State for Home Guard and Panchayat Raj) राजेंद्र गुढ़ा का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि आपसी समन्वय से ही समाज का विकास संभव है। समारोह में राजपूत समाज (Rajput Society) के लोगों ने राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान राजपूत समाज (Rajput Society) के लोगों ने वीर हनुमान महाराज मंदिर नांगल सामोद पर्वत के बंद पड़े रोपवे को चालू करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर पूर्व शिक्षाविद मान सिंह नाथावत, पूर्व बैंक अधिकारी भंवर सिंह नाथावत, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महामंत्री जोगेंद्र सिंह नाथावत, पूर्व प्रधान लाडनूं बजरंग सिंह राठौड़, राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी यूनियन के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नाथावत, क्षत्रिय युवक संघ तहसील संयोजक गिरवर सिंह, उमेश सिंह, जगदीश सिंह, समाजसेवी ज्ञानेंद्र सिंह, एडवोकेट अजय सिंह, अभिमन्यु सिंह, विजेंद्र सिंह अनेक लोग उपस्थित थे।